
सुल्तानपुर |सब तक एक्सप्रेस।
सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 136 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष बल्दीराय नारद मुनि सिंह ने बताया कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल सक्सेना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी कर संदिग्धों को रोका गया। तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से 136 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान बृजेंद्र प्रताप सिंह पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह निवासी विसावां थाना बल्दीराय तथा अनुराग चौबे पुत्र व्याकुल चौबे निवासी बीहीनिदूरा थाना बल्दीराय के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।



