
सब तक एक्सप्रेस।
अज़ान खीरी। थाना हैदराबाद की अज़ान चौकी पुलिस ने कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए मेन रोड पर अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर लाइन से खड़े होकर सवारी भर रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस ने दो ई-रिक्शा का चालान किया, जिन पर कुल 4 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही चालकों को सड़क पर एक साथ कई ई-रिक्शा खड़े न करने और यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि नाबालिगों को ई-रिक्शा चलाने की अनुमति नहीं है। चौकी प्रभारी अशोक सिंह ने निर्देश दिए कि कस्बे में एक समय पर केवल एक ई-रिक्शा सड़क किनारे खड़ा कर सवारी भरे, जिससे जाम की स्थिति न बने।
अज़ान चौकी प्रभारी अशोक सिंह ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के वाहन सीज किए जाएंगे। अभियान के दौरान कांस्टेबल सजीव कुमार भी मौजूद रहे।
पुलिस की इस कार्रवाई से कस्बे के ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया है।



