12 जनवरी से लागू हुआ ट्रेन टिकट बुकिंग का नया नियम, IRCTC आधार यूजर्स के लिए अच्छी खबर! क्या हुआ बदलाव?

12 जनवरी से ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking New Rule) के नए नियम लागू हो गए हैं। अब आधार से वेरिफाइड IRCTC यूजर्स एडवांस रिजर्वेशन पीरियड खुलने वाले दिन आधी रात तक टिकट बुक कर सकेंगे। यह बदलाव यात्रियों के लिए फायदेमंद है, जिससे ई-टिकटिंग सिस्टम का दुरुपयोग रोकने में मदद मिलेगी। PRS काउंटरों पर बुकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा
ट्रेन टिकट बुकिंग का नया नियम हुआ लागू
आज सोमवार 12 जनवरी से ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) का नया नियम लागू हो गया है। नया नियम यात्रियों के लिए फायदेमंद है। बता दें कि आधार से वेरिफाइड हो चुके IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) यूजर्स के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग विंडो टाइमिंग 12 जनवरी से एक बार फिर बदली जाएगी। इस बदलाव से, आधार-वेरिफाइड यूजर्स एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) खुलने वाले दिन आधी रात तक ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे।
PRS काउंटरों पर टिकट बुक करने का तरीका
IRCTC ने कहा है कि 12 जनवरी 2026 से सिर्फ आधार से वेरिफाइड यूजर्स को ही एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के पहले दिन जनरल रिजर्व्ड टिकट बुक करने की इजाजत होगी। हालांकि, कंप्यूटराइज्ड PRS काउंटरों पर टिकट बुक करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं होगा।
रेल मंत्रालय ने 6 जनवरी को एक बयान में कहा है कि यूजर्स का आधार वेरिफिकेशन एक जरूरी कदम है, जो सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए उठाया गया है। ई-टिकटिंग सिस्टम का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश करने वाले यूजर्स की पहचान करने और उन्हें रोकने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
अभी तक क्या है नियम?
अब तक नियम ये रहा है कि आधार से वेरिफाइड यूजर्स बुकिंग विंडो खुलने के दिन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच ही रिजर्व टिकट बुक कर सकते थे। रेल मंत्रालय कई चरणों में बुकिंग खुलने के दिन जनरल रिजर्वेशन के लिए आधार-वेरिफाइड बुकिंग का दायरा बढ़ा रहा है।
कब-कब बढ़ाया गया समय?
पहले, नेशनल ट्रांसपोर्टर ने जनरल रिजर्वेशन शुरू होने के पहले 15 मिनट के दौरान IRCTC वेबसाइट या ऐप से रिजर्व ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार-बेस्ड वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया था। फिर रिजर्व टिकट बुकिंग के पहले दिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आधार ऑथेंटिकेशन को बढ़ा दिया गया।
29 दिसंबर 2025 को, आधार-वेरिफाइड IRCTC यूजर्स को रिजर्वेशन विंडो के पहले दिन 08:00 बजे से 12:00 बजे के बीच टिकट बुक करने की सुविधा दी गई। 5 जनवरी को, आधार-ऑथेंटिकेटेड यूजर्स के लिए टिकट बुकिंग विंडो को रिजर्व टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बढ़ा दिया गया।



