
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। उन्नाव बॉर्डर पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री हैप्पी राजपूत की मौत हो गई। वह उन्नाव से अपने सात साथियों के साथ स्कॉर्पियो वाहन से लखनऊ आ रहे थे। सभी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के एक कार्यक्रम में शामिल होना था।
इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में हैप्पी राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया।
बताया जा रहा है कि मृतक की फरवरी माह में सगाई होने वाली थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में भी शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।



