
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान हनुमान के अपमान का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को विरोध दर्ज कराया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बजरंग बली से प्रधानमंत्री के लिए “सद्बुद्धि” की प्रार्थना की और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि अहमदाबाद रिवर फ्रंट पर विदेशी मेहमान के साथ हनुमान जी को पतंग के रूप में दिखाकर सनातन धर्म का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी भगवान श्रीराम को बालक रूप में उनकी उंगली पकड़कर चलते हुए दिखाने वाले चित्र सामने आए थे, जिन पर न तो भाजपा ने सफाई दी और न ही माफी मांगी।
अजय राय ने बताया कि वह हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में दर्शन और हनुमान चालीसा पाठ करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के आसपास बैरिकेडिंग कर उन्हें मंदिर जाने से रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर ही हनुमान चालीसा का पाठ कर बजरंग बली से प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने कहा कि भाजपा स्वयं को हिंदू धर्म का ठेकेदार मानती है, लेकिन बार-बार सनातन धर्म का अपमान कर रही है, जो अक्षम्य है। कांग्रेस पार्टी इस कृत्य की निंदा करती है और प्रधानमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग करती है।
इस दौरान मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सी.पी. राय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रूद्र दमन सिंह बबलू, शहर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।



