
सब तक एक्सप्रेस।
अजान खीरी। गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम इमलिया में प्रधान पद के प्रत्याशी छत्रपाल राठौर द्वारा खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने सहभागिता की और प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
छत्रपाल राठौर ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में भाईचारा, सौहार्द और आपसी एकता मजबूत होती है, विशेषकर मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें श्रीराम राठौर, रूपराम राठौर, मुन्नालाल राठौर, खुशहाल राठौर, मुकेश राठौर, सुरेंद्र राठौर, विश्राम राठौर, लाला राठौर, केशवराम राठौर, विकास शुक्ला, प्रांशु शुक्ला, रामआसरे बीडीसी, कमल भार्गव, नसीम अली, राहुल वर्मा, रमेश चंद्र गुप्ता, जनार्दन सक्सेना, राम सिंह सक्सेना, इंशाद अली मंसूरी, अनुराग यादव, अनूप यादव, पवन, अंकित यादव वर्मा, रामसेवक यादव, विपिन गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल गांव में आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना को मजबूत करती है तथा ग्राम विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।



