
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। विकासनगर क्षेत्र के सेक्टर-एल कॉलोनी में गुरुवार को एक युवक ने कमरे के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक का खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान 36 वर्षीय प्रद्युम्न पाठक के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जौनपुर जिले के मड़ियांहू थाना क्षेत्र स्थित परसथ गांव, पोस्ट बेलवा बाजार का निवासी था। वह विकासनगर सेक्टर-एल में यूपी पुलिस में एसआई की तैयारी कर रहे दिव्यांशु सिंह के मकान में किराए पर अकेला रह रहा था।
बताया गया कि गुरुवार को प्रद्युम्न ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस को घटनास्थल से एक रिवॉल्वर और कारतूस का खोखा मिला है, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। न ही यह पता चल पाया है कि वह वर्तमान में किस काम से जुड़ा हुआ था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है। इलाके में घटना को लेकर शोक और सनसनी का माहौल है।



