सीतापुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू, डीएम डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में बैठक
25–26 जनवरी तक होंगे विविध कार्यक्रम, स्वच्छता व राष्ट्रीय एकता पर रहेगा विशेष जोर

सीतापुर ब्यूरो : शैलेन्द्र यादव,
सीतापुर। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार सभी आयोजन समयबद्ध और सुव्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित कराए जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह जनपद में परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर 25 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों और आम जनता से भी समारोह में सक्रिय सहभागिता करने की अपील की।
डीएम ने सभी पार्कों, प्रतिमाओं और आयोजन स्थलों की साफ-सफाई समय से पूरी कराने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों से मिले सुझावों के आधार पर कार्यक्रमों की रूपरेखा में आवश्यक संशोधन करने को भी कहा।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों व निर्धारित स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जहां विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम का संक्षिप्त इतिहास और देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों के प्रेरक प्रसंग बताए जाएंगे, ताकि राष्ट्रीय चेतना का विकास हो सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मीनाक्षी पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर धामनी एम. दास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



