मानक के विपरीत बने टोल प्लाजा की एनएचआई में शिकायत
भाजपा नेता विकास वर्मा ने दर्ज कराई आपत्ति, जिले में बना मुद्दा चर्चा का विषय

सब तक एक्सप्रेस।
सुल्तानपुर। जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने दो टोल प्लाजा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। भाजपा नेता चौधरी विकास वर्मा ने इस मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
भाजपा नेता का आरोप है कि एक ही जिले में, एक ही हाईवे पर 60 किलोमीटर से कम दूरी के भीतर दो टोल प्लाजा बनाए गए हैं, जो एनएचआई के तय मानकों के विपरीत है। इससे जिले के किसानों, व्यापारियों और आम यात्रियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है और हर बार सफर के दौरान दो जगह टोल शुल्क देना पड़ रहा है।
विकास वर्मा ने कहा कि एनएचआई के नियमों के अनुसार एक ही हाईवे पर दो टोल प्लाजा के बीच न्यूनतम दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए, जबकि सुल्तानपुर में यह दूरी इससे काफी कम है। उन्होंने इसे आम जनता के साथ अन्याय बताते हुए तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है।
इस शिकायत के बाद जिले में यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है। आम नागरिकों और व्यापारिक संगठनों ने भी भाजपा नेता की पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई होगी और जनता को राहत मिलेगी।
सब तक एक्सप्रेस



