मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनजातीय समाज को नमन — सनातन धर्म की रक्षा में निभाई अग्रणी भूमिका

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान जनजातीय समाज की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जब-जब सनातन धर्म के समक्ष कोई भी चुनौती आई है, तब-तब भारत का जनजातीय समाज अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर मुकाबला करने के लिए आगे आया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय समाज ने केवल संस्कृति और परंपरा को संजोकर रखा, बल्कि बाहरी आक्रमणों से भी देश और धर्म की रक्षा की। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदायों के बलिदान और संघर्ष को इतिहास में बार-बार नजरअंदाज किया गया, लेकिन अब उन्हें गौरव के साथ उचित स्थान दिया जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा –
“सनातन धर्म के मूल स्वरूप को जीवित रखने में जनजातीय समाज की अद्भुत भूमिका रही है। यह समाज न केवल स्वाभिमानी रहा, बल्कि आत्मबल और तप की पराकाष्ठा भी रहा है।”
मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य को भारतीय संस्कृति और सनातन मूल्यों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है।
कार्यक्रम में विभिन्न जनजातीय प्रतिनिधि, संत महात्मा और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।