
सब तक एक्सप्रेस | जयपुर।
22 जुलाई 2025 को वॉइस ऑफ इंडिया राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की प्रदेशव्यापी अधिवेशन की तैयारियों के मद्देनज़र एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता के सानिध्य में यह बैठक जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित कॉलेज प्रांगण में रविवार को हुई। अगले 30 जुलाई 2025 को प्रस्तावित अधिवेशन में ‘अदानी रणनीति’ कार्य की रूपरेखा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में सहयोगात्मक व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।
गोपाल गुप्ता ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को यह जागरूक किया कि पूर्व में अधिकतर सदस्य समय पर बैठक में अनुपस्थित रहते रहे हैं, जिससे अधिवेशन की योजनाएँ अधूरी रहती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में जब भी कोई बैठक बुलायी जाएगी, सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को समय पर उपस्थित होकर संगठन को मजबूत बनाना होगा और पत्रकारों के हितों की लड़ाई के लिए प्रभावी रूपरेखा तैयार करनी होगी।
बैठक में आर्थिक व्यवस्था सहित अधिवेशन के समग्र स्वरूप पर चर्चा की गई। गोपाल गुप्ता ने सभी प्रमुख बिंदुओं पर व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर सदस्यवर्ग को आगे की कार्ययोजना से अवगत कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संगठन को सशक्त बनाने हेतु उपस्थित पदाधिकारी थे:
उमर पठान (जिला अध्यक्ष),जाकिर भाई,केशव सिंह सोलंकी,इंदर चंद मीणा,गोविंद सैनी
अधिवेशन की रूपरेखा पर अंतिम निर्णयों के बाद बैठक का समापन चाय एवं अल्पाहार के साथ किया गया।
– संवाददाता, सब तक एक्सप्रेस