सीबीएसई हैंडबॉल ईस्ट जोनल चैंपियनशिप में सनबीम स्कूल बलिया का शानदार प्रदर्शन

सब तक एक्सप्रेस संवाददाता, बलिया
सीबीएसई द्वारा आयोजित हैंडबॉल ईस्ट जोनल चैंपियनशिप 2025 में बलिया के सनबीम स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 24 से 28 जुलाई तक वाराणसी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई, जिसमें पूर्वी भारत के विभिन्न विद्यालयों की टीमें शामिल हुईं।
प्रतियोगिता में अंडर-17 बालिका वर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता, जबकि अंडर-14 और अंडर-19 बालक वर्ग में टीमों ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्तर पर भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया:
- रितिका सिंह (बालिका वर्ग) को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
- आर्यन तिवारी को बेस्ट कीपर और
- अभिनंदन यादव को बेस्ट स्कोरर के खिताब से नवाजा गया।
टीम के कोच श्री मनोज पांडे के मार्गदर्शन में सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दमदार परिचय दिया। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में हर्ष की लहर दौड़ गई।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार पांडेय, सचिव श्री अरुण कुमार सिंह, और निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि, “इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास को जाता है। शिक्षा के साथ खेल बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।”
प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की लगन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में और ऊंची उड़ान भरने की शुभकामनाएं दीं।
सम्मान समारोह में विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर श्री संतोष चतुर्वेदी, पंकज कुमार सिंह, मिथिलेश यादव, राम यादव, प्रीति राय, प्रीति गुप्ता सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।