उमरिया

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी: किसानों को मिल रही सीधी आर्थिक मदद — आशुतोष अग्रवाल

रिपोर्ट: राहुल शीतलानी, ब्यूरो चीफ उमरिया | सब तक एक्सप्रेस

उमरिया, मध्य प्रदेश।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अगस्त को वाराणसी से 20वीं किस्त जारी की गई, जिससे देशभर के करोड़ों किसानों को सीधी आर्थिक मदद मिली। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी उमरिया के जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए योजना के लाभ और मोदी सरकार की किसान हितैषी नीतियों पर प्रकाश डाला।

हर किसान को मिल रहा सीधा लाभ
जिलाध्यक्ष ने बताया कि पीएम किसान योजना से देश के छोटे और सीमांत किसानों को सालाना ₹6,000 की सहायता मिलती है, जो तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में जमा की जाती है। इससे खाद, बीज, सिंचाई और खेती से जुड़े खर्चों में काफी मदद मिलती है। उन्होंने कहा, “यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बना रही है और उनके जीवन में ठोस परिवर्तन ला रही है।”

कांग्रेस पर साधा निशाना
आशुतोष अग्रवाल ने विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस सरकार के समय किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था। एक रुपये भेजने पर केवल 15 पैसे ही किसान तक पहुंचते थे, जबकि मोदी सरकार में पूरी की पूरी रकम सीधे लाभार्थी को मिल रही है।” उन्होंने कहा कि यह सब भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के चलते संभव हुआ है।

रक्षाबंधन व खेती के सीजन में राहत
उन्होंने बताया कि किस्त की यह राशि ऐसे समय में दी जा रही है जब खेती का सीजन और रक्षाबंधन जैसे त्योहार पास हैं, ऐसे में यह पैसा किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा

क्या है पीएम किसान योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर चार माह में ₹2,000 की तीन किस्तों में ₹6,000 सालाना सहायता मिलती है। योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित है और इसके अंतर्गत अब तक 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं।


📲 सब तक एक्सप्रेस से जुड़ें:
🌐 वेबसाइट: www.sabtakexpress.com
🐦 ट्विटर: @sabtakexpress
📱 व्हाट्सएप अपडेट: 9336026001
📩 ईमेल:sabtakexpress@gmail.com

सब तक एक्सप्रेस — सबकी बात, सबसे पहले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button