बड़ी खबर: उमरिया के स्कूल में छत का प्लास्टर गिरा, 7 साल का छात्र घायल

रिपोर्ट – राहुल शीतलानी, ब्यूरो चीफ, उमरिया | सब तक एक्सप्रेस
उमरिया जिले के कोयलारी गांव स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल की जर्जर छत से अचानक प्लास्टर गिरने से एक सात वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, घायल छात्र कक्षा में बैठा था तभी छत का प्लास्टर टूटकर उसके ऊपर गिर गया। घटना के बाद स्कूल स्टाफ ने तुरंत बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
विद्यालय की बिल्डिंग काफी पुरानी और जर्जर हालत में बताई जा रही है। हादसे के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में भारी आक्रोश देखा गया। मौके पर शिक्षकों ने तत्परता दिखाते हुए अन्य बच्चों को सुरक्षित स्कूल से बाहर निकाला।
गौरतलब है कि जिले में दर्जनों स्कूल भवन ऐसे हैं जो 25 से 35 साल पुराने हैं और जर्जर अवस्था में हैं। इन स्कूलों में रोजाना सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई जारी है, जिससे लगातार हादसों की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मीडिया और समाज द्वारा बार-बार ध्यान दिलाने के बावजूद शिक्षा विभाग ने इन भवनों की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इसी लापरवाही के चलते आज यह हादसा हुआ, जिससे एक मासूम की जान पर बन आई।
सब तक एक्सप्रेस प्रशासन से मांग करता है कि जर्जर स्कूल भवनों की तुरंत जांच कर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।