सूर्य कुंड अयोध्या में धूमधाम से मनाया गया श्रावणी उपाकर्म महोत्सव

अयोध्या – अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के जिलाध्यक्ष सत्यदेव मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को श्री सूर्य कुंड अयोध्या परिसर में श्रावणी उपाकर्म महोत्सव बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित इस महोत्सव में बड़ी संख्या में परिषद के पदाधिकारी, पुरोहित और श्रद्धालु शामिल हुए।
श्रावणी उपाकर्म, जिसे रक्षाबंधन के दिन ब्राह्मणों द्वारा विशेष विधि-विधान से मनाया जाता है, आत्म-शुद्धि, ज्ञान और आध्यात्मिक उत्थान का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर पंचगव्य स्नान, दस विधि स्नान, जनेऊ उपाकर्म, पूजन और हवन की विशेष व्यवस्था की गई। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन के पूजन से पापों का नाश होता है और पूर्वजों एवं देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही यह आत्मशुद्धि और पिछले कर्मों में हुई भूल-त्रुटियों के प्रायश्चित का भी अवसर होता है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक राम अनुज तिवारी, राकेश तिवारी, सतीश पांडेय, क्षीरेश्वर दत्त मिश्रा, कौशलेश कुमार तिवारी, घनश्याम मिश्रा, संजय पांडेय, आशीष पांडेय, उमेश पांडेय, राकेश पांडेय, राजेश चौबे, स्वर्णदीप तिवारी, देवानंद मिश्रा, हरिशचंद्र पांडेय, मदन पांडेय, गुड्डू तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, श्रीराम तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, दिनेश पाठक, अनिल तिवारी, ब्राह्मदेव मिश्रा, कपिल देव मिश्रा, नयन बहादुर दूबे, सतीश मिश्रा, यज्ञदीप पांडेय, दुर्गेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में परिषद के सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्ति-भाव और आध्यात्मिक माहौल बना रहा तथा उपस्थित जनों ने इसे सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा को सशक्त बनाने वाला प्रेरणादायक आयोजन बताया।