उमरियामध्य प्रदेश

नौरोजाबाद में नगर परिषद द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

उमरिया/नौरोजाबाद ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी

उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर परिषद द्वारा सोमवार को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3 बजे तलैया मैदान से हुई, जहां मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके बाद तिरंगा यात्रा तलैया मैदान से रवाना होकर नगर के पांच नंबर चौराहा, पीपल चौक, बाबूलाइन, इंद्रा चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंची। यहां विधायक ने भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और तिरंगा यात्रा का समापन किया।

यात्रा के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। भारत माता की झांकी इस यात्रा का मुख्य आकर्षण रही, जिसे देखने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर अशोक तिवारी, बाबूलाल गुप्ता, एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह, तहसीलदार अभयनंद शर्मा, कृष्ण पाल सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिव प्रकाश धुर्वे, इंजीनियर शिवराम ईटपाचे, आकाश यादव, सभी वार्डों के पार्षद, नगर के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।

देशभक्ति से ओत-प्रोत इस भव्य तिरंगा यात्रा ने नगर में एकता और राष्ट्रीय गर्व का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button