भरसही में श्रद्धांजलि स्वरूप वृक्षारोपण, बहन रूपा शुक्ला की स्मृति में लगाया गया पौधा

सोनभद्र। विधानसभा 401 क्षेत्र के भरसही गांव में #पेड़_हैं_तो_प्राण_हैं अभियान के तहत दिवंगत बहन रूपा शुक्ला की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शोक संतप्त परिवार के बीच पहुँचकर सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में 21 आम और 30 महोगनी के पेड़ लगाए।
कार्यक्रम का संचालन पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि –
“रूपा बहन अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके प्रति हमारी श्रद्धा और स्मृति इन पौधों के रूप में जीवित रहेगी। जब-जब ये वृक्ष बड़े होंगे, तब-तब हमें उनकी याद दिलाएँगे। यह केवल श्रद्धांजलि नहीं बल्कि प्रकृति और आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।”
इस अवसर पर बहनों ने भी स्वयं पौधे रोपकर उनकी देखभाल करने और पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में आशिष शुक्ला, रोसन, हिमांशु, रोहित, बहन खुशबू, स्वेता, गरिमा, रुबी, रुचि, अनन्या, पुनम, मोहित, ऋषभ सहित अभिभावक श्री राम कृपाल शुक्ला, अछय शुक्ला, सत्य प्रकाश शुक्ला, विजय शुक्ला, आकाश चौहान और विजय चौहान समेत बड़ी संख्या में परिजन एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि ही नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण के संकल्प का प्रतीक भी बना।