नोरोज़ाबाद थाना क्षेत्र में पेड़ पर मिला शव, मृतक की हुई शिनाख्त

उमरिया ब्यूरो चीफ : राहुल शीतलानी
उमरिया। नोरोज़ाबाद थाना अंतर्गत ग्राम नरवार-29 में सोमवार को पेड़ पर लटकते अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान राजेश पिता डोमारी सिंह राठौर (उम्र 36 वर्ष), निवासी सकरवार के रूप में हुई है। मृतक बीते 2–3 दिनों से लापता था और अंतिम बार वह घर से साइकिल लेकर निकला था।
जानकारी के अनुसार, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन सोमवार को उसका शव गांव से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर दूर पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। बताया जा रहा है कि मृतक विवाहित था और हाल के दिनों में वह गुमसुम रहता था तथा मोबाइल पर अधिक समय बिताता था।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (पीएम) हेतु भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण और समय स्पष्ट हो सकेगा, जिससे जांच में मदद मिलेगी।
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल है।
– सब तक एक्सप्रेस