20 अगस्त को पुरानी पेंशन बहाली सहित 31 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देंगे शिक्षक

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपने प्रदेशव्यापी संघर्ष की घोषणा करते हुए 20 अगस्त 2025 को राज्यभर के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालयों पर धरना देने का ऐलान किया है। धरना समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 31 सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से भेजा जाएगा।
प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आर.पी. मिश्र तथा महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली प्रमुख मांग होगी। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 एवं 21 को शामिल करने, शिक्षक-शिक्षिकाओं को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देने, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण करने, 07 जून 2025 की शासनादेशानुसार ऑफलाइन स्थानांतरण करने तथा वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन प्रदान करने जैसी मांगें शामिल हैं।
जनपद लखनऊ में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा और जिलामंत्री महेश चंद्र ने बताया कि यहां से शाम 3 बजे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा जाएगा। इसके अतिरिक्त, लखनऊ स्तर की समस्याएं भी उठाई जाएंगी जिनमें शिक्षा भवन कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू करना और कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी पर अंकुश लगाना शामिल है।