भाजपा सरकार में किसान त्रस्त, खाद के लिए मची अफरा-तफरी : नीलम गुप्ता

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ/बांदा। उत्तर प्रदेश में किसानों की समस्याएँ लगातार गहराती जा रही हैं। खाद की किल्लत को लेकर तिंदवारी रोड पर किसानों ने चक्का जाम कर विरोध दर्ज कराया। किसानों की इस समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी की क्रांतिकारी राष्ट्रीय सचिव महिला सभा नीलम गुप्ता ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
पत्रकारों से बातचीत में नीलम गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को खाद जैसी बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के चलते किसान आज त्रस्त है और अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के समय किसान और नौजवानों के हितों का ध्यान रखा जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार में किसानों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह हर संभव प्रयास करेंगी कि कोई भी किसान अपने अधिकारों से वंचित न रहे।
नीलम गुप्ता ने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी बड़े आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी।



