भाजपा जिला अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में जिले के जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान विधायक ज्ञान तिवारी, विधायक रामकृष्ण भार्गव, विधायक शंशाक त्रिवेदी, विधायक मनीष रावत और मिश्रिख की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सीमा भार्गव भी उपस्थित रहीं।
बैठक में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनपद सीतापुर के विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की और विभिन्न परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग रखी। साथ ही आगामी वर्ष 2027 के विधानसभा चुनावों में सीतापुर की नौ विधानसभाओं में भाजपा की विजय सुनिश्चित करने के संकल्प को दोहराया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों और सुझावों पर सकारात्मक आश्वासन दिया।
✍️ सब तक एक्सप्रेस संवाददाता