उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजलखनऊ

जातिवाद के नाम पर बांटने वाले संगठनों से दूर रहें सनातनी

अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा का स्थापना दिवस व अधिवेशन संपन्न

सब तक एक्सप्रेस

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित रायबली उमानाथ प्रेक्षागृह, भातखंडे विवि में अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा का द्वितीय स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने सनातनी समाज से आह्वान किया कि वे जातिवाद, भाषावाद और क्षेत्रवाद के नाम पर बांटने वाले संगठनों से सावधान रहें तथा एकजुट होकर समाज व संस्कृति की रक्षा करें।

कार्यक्रम का शुभारंभ वेदांग गुरुकुलम के बच्चों द्वारा मंत्रोच्चारण और गणेश वंदना से हुआ। तत्पश्चात महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, साधु-संतों व पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर अधिवेशन का उद्घाटन किया।

अधिवेशन में जातिवाद और धर्मान्तरण जैसी चुनौतियों पर गंभीर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि समाज को भटकाने और बांटने की साजिशों से निपटने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर सनातन संस्कृति केंद्र स्थापित किए जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने घोषणा की कि आगामी गणेश चतुर्थी से पहला सनातन शक्ति केंद्र प्रारंभ किया जाएगा।

उन्होंने वीर विनायक दामोदर सावरकर और त्रिदंडी महाराज के नारे “जात-पात की करो विदाई, हिन्दू भाई-भाई” को दोहराते हुए सनातनी समाज को संगठित होने का संदेश दिया।

संगठन संयोजक पंकज तिवारी ने कहा कि धर्मान्तरण का शिकार प्रायः आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग होता है, इसलिए समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाना अनिवार्य है।

अधिवेशन में राष्ट्रीय प्रभारी गौरव वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रवक्ता बाबा महादेव, महिला प्रभारी अनीता तिवारी, प्रकाश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, अंकेश सिंह चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button