खैराबाद में अल्लामा फ़ज़ल हक़ ख़ैराबादी को याद कर आयोजित हुआ भव्य सेमिनार

वरिष्ठ संवाददाता शैलेन्द्र यादव
सीतापुर/खैराबाद।
1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी, विद्वान और स्वतंत्रता सेनानी अल्लामा फ़ज़ल हक़ ख़ैराबादी की याद में रविवार को खैराबाद में एक सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अल्लामा के साहित्यिक, धार्मिक और राजनीतिक योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाना रहा।
सेमिनार में पेश इमाम ऐशबाग लखनऊ जनाब खालिद रशीद फिरंगी महली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी खालिद अंजुम को आना था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से वे उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने संदेश भेजकर अल्लामा की कुर्बानियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर सुहेल वहीद अंसारी (पूर्व सहायक निदेशक सूचना कार्यालय), मस्त हफ़ीज़ रहमानी (राष्ट्रपति सम्मानित), फरीद बिलग्रामी, मास्टर आदिल अंसारी, मौलाना आफ़ताब आलम नदवी, कारी सलाहुद्दीन और पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेम त्रिपाठी सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने अल्लामा फ़ज़ल हक़ को आज़ादी का सच्चा रहनुमा बताते हुए उनकी कुर्बानियों को ऐतिहासिक बताया।
सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए खालिद रशीद फिरंगी महली ने सुझाव दिया कि अल्लामा के नाम पर एक ट्रस्ट बनाकर लाइब्रेरी स्थापित की जाए, ताकि उनकी विचारधारा आने वाली पीढ़ियों तक पहुँच सके।
कार्यक्रम के संयोजक “दि यूनाइटेड वार्ता” समाचार पत्र रहा। आयोजन समिति में नोमान सिद्दीकी, ख़लील अली, शाहनवाज़ हुसैन, मोहम्मद अमीर सहित अन्य लोग शामिल रहे।