सीतापुर में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न, हिन्दी को बताया गया आत्मस्वाभिमान की भाषा

सीतापुर ब्यूरो/ सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर। भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को सीतापुर स्थित होटल एप्पल के सभा कक्ष में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद दुबे ने की। विशेष अतिथि के रूप में गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के उपनिदेशक छबिल मेहेर उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारम्भ माँ सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्वलन से हुआ। स्वागत भाषण में मुख्य प्रबंधक इरेश पांडे ने कहा कि यह समिति सीतापुर नगर के कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सदस्य सचिव एवं वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा डॉ. अंजनी कुमार पांडेय ने सदस्यों से तिमाही और छमाही प्रगति रिपोर्ट तैयार करते समय विशेष सावधानी बरतने का आह्वान किया।
उपनिदेशक छबिल मेहेर ने कहा कि हिन्दी हमारे आत्मस्वाभिमान, संस्कृति और सामाजिक धरोहर की भाषा है। उन्होंने अपील की कि हमें हीनभावना से ऊपर उठकर हिन्दी का प्रयोग बढ़ाना चाहिए और इसे गर्व के साथ दैनिक कार्यों में शामिल करना चाहिए।
समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दुबे ने कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन के लिए मानसिकता में बदलाव जरूरी है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी महीनों में नगर स्थित भारत सरकार के कार्यालयों में राजभाषा से जुड़ी गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन और अधिक सक्रियता से किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन हेतु पुरस्कार भी प्रदान किए गए। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा को प्रथम, भारतीय खाद्य निगम को द्वितीय और नेशनल इंश्योरेंस कंपनी को तृतीय पुरस्कार मिला। व्यक्तिगत श्रेणी में यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक अंशुल अग्रवाल, इंडियन बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक देवेंद्र कुमार और यूको बैंक के शाखा प्रबंधक रवि पांडे को सम्मानित किया गया।
बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव रंजन, केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, विभिन्न बैंक, बीमा कंपनियों और भारत सरकार के स्थानीय कार्यालयों के अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा डॉ. अंजनी कुमार पांडेय ने किया।



