गणेशगंज बाजार में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का कार्यालय शुभारंभ

सब तक एक्सप्रेस समाचार
लखनऊ। गणेशगंज एवं नाका क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से “उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, गणेशगंज-नाका इकाई” का कार्यालय गणेशगंज स्थित सूर्या मार्केट में शुरू किया गया। कार्यालय का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी संगठन की सफलता के लिए कार्यालय, कार्यकर्ता, कार्यक्रम और कोष आवश्यक हैं। स्थाई कार्यालय से संगठन की गतिविधियों को नई गति मिलेगी। उन्होंने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए निर्देश दिया कि स्थानीय व्यापारियों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें और मासिक बैठकें आयोजित करें।
गणेशगंज-नाका इकाई के अध्यक्ष तस्लीम कुरैशी और महामंत्री यश सिंह ने बताया कि कार्यालय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक व्यापारियों के लिए खुला रहेगा। व्यापारी अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए यहाँ संपर्क कर सकते हैं। संगठन के पदाधिकारी हर समय सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष साकेश चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष कमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभय अग्रवाल, प्रवक्ता इमरान भारतीय, संरक्षक प्रदीप गुलाटी व साहिल सिद्दीकी, विधिक सलाहकार चंद्र देव तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।
👉 इस दौरान टेंट, कैटरिंग और डेकोरेशन व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष गुप्ता समेत अनेक पदाधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।