
सब तक एक्सप्रेस न्यूज़
✍ संवाददाता: सुनील कुमार मिश्रा
उदयपुर। समरस संस्थान साहित्य सृजन, गांधीनगर (गुजरात) द्वारा संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम, कोटा के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में उदयपुर के प्रो. विमल शर्मा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का विषय था – “साहित्य में पर्यावरण, पर्यटन और अध्यात्म”, जिस पर राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा सहित सात राज्यों से प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने गहरी रुचि के साथ निबंध प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में कोटा के सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं हिंदी प्रोफेसर नारायण लाल शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रभात कुमार सिंघल शामिल रहे।
निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार, प्रो. विमल शर्मा को प्रथम पुरस्कार तथा सपना जैन शाह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। परिणाम कोटा से संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल द्वारा ईमेल के माध्यम से घोषित किए गए।
अन्य विजेताओं में जलगाँव, जोधपुर, कोटा, रायपुर, अहमदाबाद, भीलवाड़ा, भरूच और छोटापारा (छत्तीसगढ़) के प्रतिभागी शामिल रहे।
विजेताओं को कोटा में आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में अभिनंदन पत्र, शॉल, उपरना, स्मृति-चिन्ह एवं नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।