जयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

विद्याधर नगर गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

सब तक एक्सप्रेस, ब्यूरो

जयपुर। राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में गुरुवार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई प्रथम एवं द्वितीय तथा खेल समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ. सुमन ढाका ने की, जबकि संचालन एनएसएस इकाई द्वितीय की प्रभारी अधिकारी श्रीमती पंकज कुमारी ने किया। उद्घाटन सत्र में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर एनएसएस इकाई प्रथम प्रभारी अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने “खेलों का जीवन में महत्व” विषय पर अपने विचार साझा किए। वहीं छात्राओं कोमल राणा, प्रिया महरिया, लक्षिता वर्मा, अर्चना शर्मा, अंकिता शर्मा आदि ने भी विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

उद्घाटन के बाद पहले दिन फिटनेस रन, योग एवं प्राणायाम सत्र आयोजित किया गया। छात्राओं ने निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में यह तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम 29 से 31 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा। दूसरे दिन इंडोर और आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं होंगी।

कार्यक्रम में डॉ. सुमन ढाका, पंकज कुमारी, वीरेंद्र वर्मा, महेश कुमार कुमावत सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button