सिंगरौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण, आईजी रीवा ने दिए दिशा-निर्देश

सिंगरौली, संवाददाता।
रीवा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) श्री राजेश सिंह चंदेल ने शनिवार को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों, व्यवस्थाओं एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा की और अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आईजी ने कहा कि पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित की जाए। आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने थाना स्तर पर शिकायतों के निस्तारण और अपराध नियंत्रण की स्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से लंबित प्रकरणों, अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही पुलिसकर्मियों को अनुशासन एवं सेवा भाव बनाए रखने पर जोर दिया।
📰 सब तक एक्सप्रेस