नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय लखनऊ में मनरेगा तकनीकी सहायकों की बैठक, 4 अक्टूबर को प्रदर्शन का ऐलान

लखनऊ, संवाददाता।
मनरेगा तकनीकी सहायकों की समस्याओं और मांगों को लेकर आज नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन, लखनऊ मंडल कार्यालय चारबाग के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मनरेगा तकनीकी सहायक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (संबद्ध हिन्द मजदूर सभा) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम आशीष वर्मा ने की।
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा 36 जिलों के जिला अध्यक्ष, महामंत्री और पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान तकनीकी सहायकों के लिए सेवा नियमावली बनाए जाने, नियमितीकरण, मानदेय में वृद्धि, तथा प्रविडेंट फंड राशि समय पर जमा न किए जाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि शासन 3 अक्टूबर तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करता, तो 4 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में विशाल धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को उनका वादा याद कराया जाएगा।
बैठक को एसोसिएशन के संरक्षक इंजी. रघुनाथ पटेल, हिन्द मजदूर सभा के प्रदेश मंत्री एडवोकेट अविनाश पाण्डेय, महामंत्री इंजी. रविशंकर त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष इंजी. सुनील सिंह, उपाध्यक्ष इंजी. अनिल कुमार सिंह, इंजी. अरविंद कुमार पाठक और इं. जयहिन्द पटेल समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
इस मौके पर आजमगढ़, बाराबंकी, उन्नाव, महोबा, प्रतापगढ़, झांसी, कानपुर नगर, गोंडा, इटावा, वाराणसी, प्रयागराज, भदोही, महराजगंज समेत कई जिलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।