सीतापुर: योगी सरकार के वादों पर उठे सवाल, ग्रामीण विकास कार्य ठप होने से नाराज़गी

सीतापुर, संवाददाता।
योगी सरकार के ग्रामीण विकास संबंधी दावों पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। किसान नेता सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया है कि सरकार के वादे केवल हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा, तब तक प्रदेश का समग्र विकास संभव नहीं है।
ताज़ा मामला महोली तहसील के नरहरा गांव का है, जहां ग्रामीणों का कहना है कि इस पंचवर्षीय कार्यकाल में कोई भी पक्का काम नहीं हुआ। गांव की लगभग 300 मीटर सड़क बदहाल स्थिति में है, जिस पर घास उग आई है और कीचड़ भरा हुआ है। यह सड़क बड़ी संख्या में ग्रामीणों, बुजुर्गों और बच्चों की आवाजाही का मुख्य मार्ग है। पास ही डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भी स्थापित है, जहां लोग अक्सर जाते हैं, लेकिन रास्ते की जर्जर स्थिति लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा पक्के कामों पर रोक लगाने से नाली, खड़ंजा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास पूरी तरह ठप हो गया है। प्रधानों में भी इस फैसले को लेकर गहरा रोष है।
किसान नेता सिंह सिद्धू ने कहा – “योगी सरकार कहती है सरकार ईमानदार, काम दमदार; लेकिन यह केवल जुमलेबाजी है। हकीकत यह है कि सीतापुर जिले की ज्यादातर ग्राम सभाओं में कोई ठोस कार्य नहीं हुआ। यदि सत्यता से जांच कराई जाए तो स्थिति सामने आ जाएगी।”
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द ही इस दिशा में सुधार नहीं किया तो इसका खामियाजा बीजेपी को 2027 के चुनाव में उठाना पड़ सकता है।