बाराबंकी: LLB छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, CM योगी ने लिया संज्ञान — जांच के आदेश

सब तक एक्सप्रेस विशेष रिपोर्ट
बाराबंकी। एलएलबी कोर्स की मान्यता की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज ने तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लिया और आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार को जांच सौंपी है। साथ ही सीएम ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, रामस्वरूप यूनिवर्सिटी परिसर में एलएलबी छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजी। इस लाठीचार्ज में लगभग दर्जनभर छात्र घायल हो गए।
घटना के बाद सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाते हुए नगर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया और सीओ को हटाने के आदेश दिए।
छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह से अनुचित है। वहीं इस घटना के बाद छात्र संगठनों में आक्रोश है और मामले को लेकर विरोध तेज हो सकता है।
✍ संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस