प्रयागराज: स्वाती हॉस्पिटल समेत चार अस्पताल और पैथोलॉजी सील

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
प्रयागराज। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए ममफोर्डगंज स्थित स्वाती हॉस्पिटल समेत चार अस्पताल और पैथोलॉजी को सील कर दिया। यह कार्रवाई हाल ही में इलाज में लापरवाही से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत के बाद की गई शिकायतों के आधार पर की गई।
स्वाती हॉस्पिटल पर कार्रवाई
दो दिन पहले स्वाती हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था। जांच में सामने आया कि हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इसे सील कर दिया।
अन्य अस्पतालों और क्लिनिक पर कार्रवाई
- अपना हॉस्पिटल (हरखपुर महरौड़ा) : बिना पंजीकरण के संचालन करने पर सील।
- विवेक मेडिकल क्लिनिक (गौरीगंज बाजार) : शिकायत पर टीम पहुंची तो संचालक क्लिनिक छोड़कर गायब हो गया। क्लिनिक सील कर दिया गया।
- न्यू प्रीति हॉस्पिटल (ददौली, मऊआइमा) : अस्पताल में अनधिकृत पैथोलॉजी संचालित पाई गई। अस्पताल का पंजीकरण नवीनीकरण न होने पर ओटी और ओपीडी चैंबर को सील कर दिया गया और रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया।
विभागीय सख्ती
स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि जिले में बिना पंजीकरण और अनधिकृत रूप से संचालित किसी भी अस्पताल या पैथोलॉजी को बख्शा नहीं जाएगा। शिकायतें मिलने पर इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।