चिनहट में सपा का बूथ स्तर सम्मेलन, 2027 में सरकार बनाने का लिया संकल्प

सब तक एक्सप्रेस / लखनऊ
लखनऊ। समाजवादी पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के उद्देश्य से बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के चिनहट ब्लाक में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन पूर्व विधायक गोमती यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य शशांक यादव एवं सांसद आर.के. चौधरी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने अध्यक्षता की जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील भदौरिया ने किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि भाजपा सरकार वोट चोरी के सहारे सत्ता में है, लेकिन 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता उसे सबक सिखाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर बूथ पर जीत सुनिश्चित कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार शिक्षा के अधिकार से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को वंचित कर रही है। सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ी शिक्षित न हो सके। जब तक शिक्षा मजबूत नहीं होगी, तब तक संविधान की रक्षा और अधिकारों की लड़ाई संभव नहीं है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सी.एल. वर्मा, विधायक सुरेश यादव, महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, पूर्व मंत्री सलाउद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री राम सिंह राणा, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव समेत बड़ी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सम्मेलन में शामिल कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि बूथ स्तर पर मजबूती के साथ 2027 में सपा की सरकार बनाएंगे।