गीडा को 2251 करोड़ की सौगात, सीएम योगी बोले – सपा सरकार में वसूला जाता था गुंडा टैक्स

सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ/गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में 2251 करोड़ रुपये की निवेश एवं विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय व्यापारियों और उद्यमियों से “गुंडा टैक्स” वसूला जाना उनकी सरकार का संस्कार था, लेकिन अब प्रदेश में ऐसा करने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता।
कार्यक्रम में कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन, टेक्नोप्लास्ट की यूनिट का लोकार्पण सहित कई बड़ी परियोजनाओं की नींव रखी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यूपी में निवेश “सपना” था, लेकिन अब सुरक्षा और बेहतर माहौल से प्रदेश निवेश और रोजगार का हब बन रहा है।
सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि जाति और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले प्रदेश को दंगों और अराजकता की आग में झोंकते रहे। उन्होंने कहा कि आज निजी क्षेत्र के निवेश से 60 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है।
योगी ने जानकारी दी कि गीडा की मौजूदा व नई परियोजनाओं से 15 हजार से ज्यादा युवाओं को स्थानीय स्तर पर नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोका कोला का प्लांट 700 करोड़ रुपये के निवेश से 1200 रोजगार देगा, जबकि एपीएल अपोलो ट्यूब्स, ग्रीनटेक भारत और कपिला कृषि उद्योग की यूनिट्स से भी 1200 युवाओं को रोजगार मिलेगा।
इस मौके पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी औद्योगिक विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है और ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। सांसद रविकिशन ने कहा कि योगी सरकार जहां रोजगार दे रही है, वहीं विपक्ष प्रदेश को गुमराह करने में जुटा है।
समारोह में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, कई विधायक, अधिकारी और उद्योग जगत से जुड़े उद्यमी मौजूद रहे।