उदयपुरजयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

खत्म हुआ इंतजार: नए रूप में खुला उदयपुर का नेहरू गार्डन, म्यूजिकल फाउंटेन और फसाड लाइटिंग बने आकर्षण

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस

उदयपुर।
फतहसागर झील के मध्य स्थित विश्व प्रसिद्ध नेहरू गार्डन का लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को लोकार्पण कर दिया गया। चार वर्षों से बंद पड़े इस आइलैंड गार्डन के जीर्णोद्धार के बाद अब इसे पर्यटकों और शहरवासियों के लिए नए रूप में खोला गया है।

राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा समेत कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उद्यान का शुभारंभ किया।

नेहरू गार्डन का निर्माण वर्ष 1967 में हुआ था और यह लंबे समय से स्थानीय लोगों और विदेशी पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थल रहा है। जीर्णोद्धार कार्य मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2024-25 के तहत उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) द्वारा कराए गए, जिनमें फुटपाथ, वॉटर बॉडी, हेरिटेज स्ट्रक्चर और होर्टिकल्चर का नवीनीकरण शामिल है।

लोकार्पण अवसर पर राजीव गांधी उद्यान के सामने बनी नई जेटी का उद्घाटन किया गया, जिसके बाद अतिथि नाव के जरिए नेहरू गार्डन पहुंचे। वहां विधिवत पूजा-अर्चना कर उद्यान का लोकार्पण किया गया। साथ ही म्यूजिकल फाउंटेन और फसाड लाइटिंग जैसे विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, समाजसेवी गजपाल सिंह, पुष्कर तेली और तख्तसिंह सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।

अतिथियों ने कहा कि नेहरू गार्डन के खुलने से पर्यटकों को फतहसागर झील की सुंदरता का नया अनुभव मिलेगा और उदयपुर पर्यटन को नई पहचान मिलेगी।

नाइट ट्यूरिज्म को बढ़ावा

फिलहाल नेहरू गार्डन का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, अगले 2–3 माह में म्यूजिकल फाउंटेन और फसाड लाइटिंग का काम पूरा होने के बाद उद्यान रात 9:30 बजे तक खुला रहेगा। इससे नाइट ट्यूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

नौका संचालन के लिए नई जेटी रानी रोड पर राजीव गांधी स्मृति उद्यान के पास बनाई गई है। पर्यावरण की दृष्टि से यहां इलेक्ट्रिक बोट चलाई जाएंगी। साथ ही रानी रोड पर नाइट फूड कोर्ट की भी योजना है, जिससे यह क्षेत्र आगामी समय में एक नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button