ओबरा तहसील में 6 सितंबर को सम्पूर्ण समाधान दिवस, पेंशन और योजनाओं के लिए लगेगा विशेष शिविर

सतीश पाण्डेय,सब तक एक्सप्रेस
ओबरा (सोनभद्र)। जिले में शासन के निर्देश पर 6 सितंबर को ओबरा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग दिव्यांग प्रमाण-पत्र और आयुष्मान कार्ड जारी करेगा। वहीं समाज कल्याण, श्रम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण और प्रोबेशन विभाग की ओर से योजनाओं से जुड़े शिविर लगाए जाएंगे। नई पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन भी इसी दिन लिए जाएंगे।
निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत उन महिलाओं को लाभ मिलेगा जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बालिकाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सहायता दी जाएगी। इसमें उन्हीं परिवारों को पात्र माना जाएगा जिनकी वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख रुपये और दो से अधिक बच्चे न हों।
वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति पात्र होंगे जिनकी वार्षिक आय 46,060 रुपये तक हो और शहरी क्षेत्र में 56,460 रुपये से अधिक न हो। लाभार्थियों को आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
इसके अलावा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के मुख्य कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर आश्रित परिवार को 30,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। आवेदन हेतु मृतक का मृत्यु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और परिवार रजिस्टर की नकल आवश्यक होगी।
जिला प्रशासन ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग निर्धारित दस्तावेजों के साथ इस समाधान दिवस में पहुंचे और सरकारी योजनाओं का लाभ लें।