ट्रंप का मोदी प्रेम बरकरार, भारत पर टिप्पणी के बाद आए बैकफुट पर

सब तक एक्सप्रेस
वॉशिंगटन// अंतरराष्ट्रीय डेस्क।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का लोहा पूरी दुनिया मानती है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इससे अछूते नहीं रहे। हाल ही में दिए गए बयान में उन्होंने एक तरफ भारत की मौजूदा नीतियों पर सवाल उठाए, तो दूसरी तरफ खुद को मोदी का “हमेशा का दोस्त” बताते हुए बैकफुट पर भी आ गए।
ट्रंप ने साफ कहा, “भारत और अमेरिका के बीच हमेशा विशेष रिश्ते रहे हैं। मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। बस इस समय भारत जो कर रहा है, वह मुझे पसंद नहीं आ रहा है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, रिश्ते मज़बूत बने रहेंगे।”
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह बयान इस बात का सबूत है कि मोदी की लोकप्रियता और कूटनीतिक ताकत इतनी मजबूत है कि अमेरिका जैसे महाशक्ति के पूर्व राष्ट्रपति को भी संतुलन साधना पड़ता है।
भारत की वैश्विक छवि आज ऐसे मुकाम पर है, जहां दुनिया मोदी के नेतृत्व को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती।