आगरा में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, मांस-खून खिलाकर कराते थे ईसाई धर्म अपनाने को मजबूर

आगरा/ सब तक एक्सप्रेस।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में धर्म परिवर्तन कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। थाना शाहगंज पुलिस ने मंगलवार को केदार नगर में दबिश देकर मुख्य आरोपी राजकुमार लालवानी सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा सके।
धर्म परिवर्तन की सनसनीखेज प्रक्रिया
आरोप है कि गिरोह बीमारी और कष्ट दूर करने के बहाने लोगों को अपने जाल में फंसाता था। जब लोग उनकी बातों में आ जाते, तो उन्हें हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जाता।
- हिंदू से ईसाई बनने वालों को कलावा पहनने और तिलक लगाने से रोक दिया जाता था।
- घर में मूर्तियाँ रखने और पूजा-पाठ करने पर भी रोक लगाई जाती थी।
- कीर्तन सभा में शामिल करने के बाद उन्हें मांस खिलाया और खून पिलाया जाता था।
- धर्म परिवर्तन के नाम पर उनसे कई बार पैसे भी वसूले जाते थे।
पैसे का खेल और विदेशी कनेक्शन
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राजकुमार लालवानी को महाराष्ट्र और हरियाणा से फंडिंग मिल रही थी। कुछ रकम उसकी बेटी के खाते में भी भेजी जाती थी। पुलिस अब बैंक खातों की लेन-देन संबंधी जानकारी जुटा रही है।
ऑनलाइन प्रार्थना सभा से जोड़ते थे लोग
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि राजकुमार और उसके सहयोगी गूगल मीट पर प्रार्थना सभा आयोजित करते थे। इस सभा से न केवल देश के कई शहरों बल्कि स्पेन और दुबई से भी लोग जुड़ते थे। इसके अलावा, यूट्यूब चैनल पर ईसाई धर्म का प्रचार किया जाता था।
पुलिस की पड़ताल जारी
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि आरोपी से और पूछताछ की जाएगी। गिरोह में कितने लोग शामिल हैं और इनके तार कहां-कहां तक फैले हैं, इसका खुलासा रिमांड के दौरान किया जाएगा। राजकुमार के पास से बरामद डायरी और रजिस्टर में कई नाम और मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस