उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबाराबंकीब्रेकिंग न्यूजराज्यलखनऊ
श्रीराम स्वरूप विधि कॉलेज प्रकरण पर ABVP प्रतिनिधिमंडल ने की CM योगी से मुलाकात

ब्यूरो रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस।लखनऊ
लखनऊ। बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप विधि कॉलेज की घटना को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम से करीब एक घंटे लंबी बैठक की।
बैठक में पूर्वी क्षेत्र संगठन मंत्री घनश्याम शाही, पश्चिमी क्षेत्र संगठन मंत्री मनोज निखरा और सृष्टि सिंह भी मौजूद रहीं।
ABVP पदाधिकारियों ने सीएम योगी को बाराबंकी की घटना से अवगत कराते हुए ठोस कार्रवाई की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक आश्वासन दिया।
👉 इस मुलाकात के बाद छात्र संगठन के बीच उम्मीद जगी है कि दोषियों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई होगी।