सिवनी में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 90 लाख की शराब और ट्रक जब्त

ब्यूरो रिपोर्ट: , सब तक एक्सप्रेस
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लखनवाड़ा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से करीब 90 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त की है। साथ ही मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जब्त की गई शराब विभिन्न ब्रांडों की बताई जा रही है, जिसे प्रदेश की सीमाओं से होकर अन्य राज्यों में भेजा जा रहा था।
इस कार्रवाई के बाद जिले की पुलिस ने अवैध तस्करी के नेटवर्क पर कड़ा संदेश दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत सिवनी पुलिस की यह कार्रवाई बड़ी सफलता मानी जा रही है।
👉 पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।