उमरियाटॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजमध्य प्रदेश

जननी एक्सप्रेस बनी जीवनदायिनी — रास्ते में ही हुआ सुरक्षित प्रसव, प्रसूता ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया

ब्यूरो चीफ — राहुल शीतलानी
सब तक एक्सप्रेस

उमरिया। जननी एक्सप्रेस सेवा ने एक बार फिर अपनी जीवनदायिनी भूमिका साबित की है। जिले के सुखदास गांव की 30 वर्षीय प्रसूता लक्ष्मी (परिवर्तित नाम), पत्नी दिलावर कोल को मंगलवार देर रात अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। सूचना मिलते ही जननी एक्सप्रेस के पायलट चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय तुरंत वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और परिजनों की मदद से प्रसूता को वाहन में शिफ्ट किया।

अस्पताल ले जाते समय प्रसूता की पीड़ा असहनीय हो गई और हालत बिगड़ने लगी। स्थिति को देखते हुए पायलट व परिजनों ने साहस दिखाते हुए सड़क पर ही सुरक्षित प्रसव कराया। ईश्वरीय वरदान स्वरूप लक्ष्मी ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया। इसके बाद जननी एक्सप्रेस सावधानीपूर्वक अमरपुर अस्पताल पहुँची, जहाँ चिकित्सकों ने माँ और दोनों शिशुओं को पूर्णतः सुरक्षित बताया।

ग्रामीणों और परिजनों ने जननी एक्सप्रेस पायलट चंद्रिका उपाध्याय की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सेवाभावना ने प्रसूता और दोनों बच्चों को नया जीवन दिया है। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

 


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!