
सब तक एक्सप्रेस
जयपुर। नगर निगम हेरिटेज जयपुर ने परकोटे क्षेत्र में जर्जर भवनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो खतरनाक इमारतों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई किशनपोल जोन में की गई, जहां जौहरी बाजार स्थित मोती सिंह भोमिया जी के रास्ते में मारू का चौक और नागौरी चौक पर यह ध्वस्तीकरण हुआ।
इसके साथ ही पास ही स्थित एक अन्य तीन मंजिला जर्जर इमारत को निगम ने सीज कर दिया। जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और खतरे की संभावना को देखते हुए मकान में रह रहे लोगों को समझाइश दी।
भंभानी ने स्पष्ट कहा कि निगम की ओर से प्रभावित परिवारों के लिए अस्थाई रहने की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन बिल्डिंग की हालत को देखते हुए तुरंत खाली करना अनिवार्य है।