
सब तक एक्सप्रेस के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर। राज्य सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के कार्य मूल्यांकन और इंसेंटिव की पारदर्शी समीक्षा के लिए एक ऑनलाइन सॉफ्ट एप्लीकेशन विकसित किया है। इस एप्लीकेशन के जरिए सीएचओ को मिलने वाले इंसेंटिव उनके कार्य प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच. बामनिया ने बताया कि इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिले के भींडर और वल्लभनगर में शुरू किया गया है।
आज राज्य स्तर से खुशी बेबी टीम द्वारा सीएचओ सॉफ्ट एप्लीकेशन का आमुखीकरण किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएसी/डीएनओ प्रताप सिंह, डीपीसी एनसीडी डॉ. प्रणव भावसार, बीसीएमओ, बीपीओ, बीएनओ, एमओआईसी समेत भींडर और वल्लभनगर के सभी सीएचओ उपस्थित रहे।
बीसीएमओ डॉ. कुलदीप लोहार ने बताया कि इस एप्लिकेशन के माध्यम से सीएचओ को ओपीडी, आउटरीच गतिविधियां, वेलनेस प्रोग्राम और मरीजों की डिजिटल एंट्री करनी होगी। वहीं, डॉ. प्रणव भावसार ने कहा कि अब टीम आधारित और परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेंटिव भी इसी एप्लिकेशन के माध्यम से दिए जाएंगे। फील्ड में किए गए कार्य की फोटो सहित ऑनलाइन एंट्री जरूरी होगी।
तकनीकी सहयोग खुशी बेबी टीम की ओर से पवन सिंह (लीड प्रोडक्ट), डॉ. राजीव सिंह धाकड़ (राज्य कार्यक्रम प्रबंधक), डॉ. कार्तिक शर्मा (डिप्टी लीड पॉलिसी एंड गवर्नमेंट रिलेशन), नवनीत पाटकर (उदयपुर जोन समन्वयक), भविष्य पुरबिया (ब्लॉक समन्वयक) और गोविंद झाला (ब्लॉक मॉनिटर) द्वारा प्रदान किया गया।
खण्ड कार्यक्रम अधिकारी निवेदिता जोशी ने बताया कि इस एप्लिकेशन के जरिए सीएचओ के कार्यों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार होगा। अधूरे कार्य की तुरंत पहचान संभव होगी और इससे सभी गतिविधियों को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी।