टॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजमध्य प्रदेशरीवासिंगरौली

पुष्पेंद्र साहू अंधीहत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस, सिंगरौली

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र में हुई पुष्पेंद्र साहू की रहस्यमयी अंधीहत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन गौरव राजपूत, पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा राजेश सिंह चंदेल तथा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के मार्गदर्शन में गठित एसआईटी ने खुलासा किया। नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस. परस्ते के नेतृत्व में टीम ने जांच कर साजिश का पूरा घटनाक्रम उजागर किया।

मामला क्या था

7 जुलाई 2025 को फरियादी पवन कुमार साहू ने सरई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई पुष्पेंद्र साहू 6 जुलाई की रात पाही में सोने गया था, लेकिन सुबह वहां नहीं मिला। उसका मोबाइल भी बंद था। बाद में 19 जुलाई को गोरा जंगल के खरहरी नाले में नर कंकाल मिला। डीएनए रिपोर्ट (5 सितंबर) में पुष्टि हुई कि कंकाल पुष्पेंद्र का ही था। इसके बाद अज्ञात आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।

रंजिश बनी हत्या की वजह

जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी रावेंद्र साहू का मृतक के घर की महिला से प्रेम प्रसंग था, जिसको लेकर उसका विवाद हुआ था। वहीं विजय साहू और रामकुमार साहू को संदेह था कि पुष्पेंद्र उनके खिलाफ चल रहे आत्महत्या प्रकरण में मदद कर रहा है। इसके अलावा धीरज साहू को भी रंजिश थी क्योंकि मृतक उसके घर की महिला से बातचीत करता था।

ऐसे रची साजिश

चारों आरोपियों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। 6 जुलाई की रात जैसे ही पुष्पेंद्र अपनी पाही पहुँचा, आरोपियों ने उस पर हमला कर गमछे से गला दबा दिया। इसके बाद शव को खरहरी नाले के पास गड्ढा खोदकर दफना दिया गया और मोबाइल व चप्पल अलग-अलग स्थानों पर छुपा दिए गए।

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी

  • रावेंद्र साहू निवासी ग्राम गोरा
  • धीरज साहू निवासी ग्राम गोरा
  • रामकुमार साहू निवासी ग्राम गोरा
  • विजय साहू निवासी ग्राम गोरा

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गमछा, मोटरसाइकिल, फावड़ा और तीन मोबाइल जब्त किए हैं।

पुलिस टीम का योगदान

एसआईटी में नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस. परस्ते, एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी, एसडीओपी चितरंगी राहुल कुमार सैयाम सहित थाना सरई, बैढ़न, निवास, निगरी, तिनगुड़ी, बरका, लंघाडोल और साइबर सेल के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button