16 सितम्बर को डीएम को सौंपा जाएगा पत्रकारों के हितार्थ ज्ञापन
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सात सूत्रीय मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएगा

वरिष्ठ संवाददाता : राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) 16 सितम्बर को मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपेगा। यह ज्ञापन सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, तहसील अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी एवं प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
ग्रापए जिलाध्यक्ष डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर राज्य के सभी 75 जनपदों में एक ही तिथि को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सोनभद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के जीवन से जुड़ी सात प्रमुख मांगों को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।
मांगों में लखनऊ मुख्यालय पर एसोसिएशन को कार्यालय हेतु भवन आवंटन, ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना व बीमा योजना से जोड़ना, 60 वर्ष से अधिक आयु के आंचलिक पत्रकारों को पेंशन सुविधा देना शामिल है। इसके अलावा ग्रामीण पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज करने से पूर्व राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच अनिवार्य किए जाने, तहसील स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नियमित बैठक, दुर्घटना अथवा प्राकृतिक आपदा में मृत पत्रकार के परिजनों को पाँच लाख रुपये की तत्काल सहायता एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाने की मांग भी प्रमुख है।
जिलाध्यक्ष डॉ. पुष्कर ने जनपद के सभी पत्रकारों से अपील की है कि 16 सितम्बर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट में अवश्य पहुंचकर ज्ञापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करें।