उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजपॉलिटिक्सबड़ी खबरलखनऊ

जनता दर्शन में फरियादियों से मिले सीएम योगी, मरीज को तुरंत भर्ती कराने के दिए निर्देश

सब तक एक्सप्रेस

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनता दर्शन में प्रदेशभर से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। जनता दर्शन में 50 से अधिक लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे।

रायबरेली जिले के खीरो थाना क्षेत्र के बरवलिया गांव से पहुंचे एक युवक ने सीएम योगी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता किडनी, हृदय और यूरिन की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराना आर्थिक रूप से कठिन हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने का निर्देश दिया। साथ ही अस्पताल से इलाज का एस्टीमेट भी मंगवाने को कहा, ताकि सरकार की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

जनता दर्शन में इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने वाले अन्य फरियादियों को भी सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज को चिकित्सा सुविधा के लिए सहयोग उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल से एस्टीमेट बनवाकर भेजें, इलाज के खर्च की चिंता सरकार करेगी। योगी ने यह भी कहा कि विगत 8 वर्षों से प्रदेश सरकार निरंतर हर जरूरतमंद को आर्थिक मदद देती आ रही है।

जनता दर्शन में कई फरियादी अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। सीएम योगी ने नन्हें-मुन्नों को दुलारते हुए उनके सिर पर हाथ फेरा और अपनत्व का अहसास कराया। सभी बच्चों को चॉकलेट और टॉफी भी वितरित की गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button