उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यसोनभद्र

सोनभद्र में 10,000 सोलर संयंत्र लगाएगा हनुमत सोलर हाउस

प्रधानमंत्री सूर्याघर मुक्त बिजली योजना के तहत जागरूकता कार्यशाला आयोजित

ब्यूरो चीफ सतीश पांडेय, सोनभद्र

सोनभद्र। प्रधानमंत्री सूर्याघर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में सोलर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री बद्रीनाथ सिंह (IAS), सीडीओ जागृति अवस्थी, डीडीओ हेमंत सिंह और डीपीआरओ नमिता राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद हनुमत सोलर हाउस के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जनपद में रवाना किया गया।

हनुमत सोलर हाउस की प्रोपराइटर विकास सिंह पटेल ने जानकारी दी कि कंपनी जनपद में 10,000 सोलर संयंत्र स्थापित करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को आकर्षक सब्सिडी दी जा रही है।

  • 2 किलोवाट के सोलर पैनल पर ₹90,000 की सब्सिडी
  • 3 किलोवाट के सोलर पैनल पर ₹1,08,000 की सब्सिडी
    यह राशि सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता, गणमान्य नागरिक और हनुमत सोलर हाउस के प्रतिनिधि हरि सिंह पटेल समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कंपनी ने इस अवसर पर स्लोगन दिया —
“जनपद के प्रत्येक बिजली उपभोक्ता को ऊर्जा दाता बनाकर ग्रीन ऊर्जा को बढ़ावा देना।”


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button