
सब तक एक्सप्रेस समाचार
जयपुर। संवाददाता।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर बुधवार से “स्वच्छता ही सेवा” अभियान 2025 का आगाज़ हो गया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा और इस बार इसे “स्वच्छोत्सव – स्वच्छता का उत्सव” थीम पर मनाया जा रहा है।
अभियान का शुभारंभ उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने रेलकर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को प्रतिवर्ष 100 घंटे यानी प्रति सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने, स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से और अपने परिवार, मोहल्ले, गांव, शहर तथा कार्यस्थल से करने का संकल्प दिलाया। साथ ही उन्होंने 100 अन्य व्यक्तियों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री शिवेंद्र मोहन, सभी विभागाध्यक्ष, मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सभी मंडलों, कारखानों, अस्पतालों और अन्य इकाइयों में भी स्वच्छता शपथ दिलाकर विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।