एसईसीएल नौरोजाबाद में साइबर क्राइम से बचाव हेतु कार्यशाला आयोजित

उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया/नौरोजाबाद। पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी के निर्देशन में 17 सितम्बर 2025 को एसईसीएल नौरोजाबाद में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य तेजी से बढ़ते ऑनलाइन अपराधों से लोगों को जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर थाना प्रभारी नौरोजाबाद उपनिरीक्षक बालेन्द्र शर्मा एवं साइबर सेल के आरक्षक संदीप सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर अपराधों की विभिन्न तरकीबों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिशिंग कॉल, फर्जी लिंक, ओटीपी फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी जैसे अपराध किस तरह आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।
प्रतिभागियों को जागरूक करते हुए विशेषज्ञों ने बताया कि अजनबी कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और बैंकिंग से जुड़ी जानकारी हमेशा सुरक्षित रखें। साथ ही सभी से सतर्क और सजग रहने की अपील की गई।
कार्यशाला के समापन पर एसईसीएल नौरोजाबाद प्रबंधन ने थाना प्रभारी एवं साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
👉 यह आयोजन कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ और सभी ने ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता जताई।