चंदिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार

उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया/चंदिया। जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखते हुए चंदिया थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को मौके से ही रंगेहाथ दबोच लिया।
पुलिस ने मौके से करीब 15 हजार रुपये नकद, 04 मोटरसाइकिल और 03 मोबाइल फोन भी जब्त किए। यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई, जिसमें जुआरियों को हार-जीत की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया गया।
यह ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक उमरिया विजय भागवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया और एसडीओपी उमरिया के मार्गदर्शन में चलाया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी चंदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम शामिल रही।
इस दबिश में प्रधान आरक्षक प्रमोद पटेल, संतोष मार्को, विनोद ठाकुर, आरक्षक सौरभ सिंह दांगी, प्रदीप, प्रदीप कुमार, ज्ञानेंद्र परस्ते, माखन मार्को और साइबर सेल के संदीप सिंह का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि ऐसे मामलों में भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।